Top-model Tata Punch CNG 2024 launch date, colors and on-road price In Hindi

0
Top-model Tata Punch CNG 2024 launch date, colors and on-road price In Hindi

Top-Model TATA Punch  CNG  2024 Launch Date , Color & On Road Price  In Hindi

दोस्तों जब हम चार पहिया वाहनों  की बात करते हैं ; तो लोगों के मन में सबसे पहले टाटाऔर महिंद्रा जैसी कंपनियों का नाम सबसे पहले  से ही आ जाता है, क्योंकि ये कंपनियां अपनी क्वालिटी के नाम पर जाने जाते हैं उनकी डिजाइन और प्राइस बहुत ही अफॉर्डेबल और काफी अच्छी क्वालिटी में अपने वाहनों को उपलब्ध कराती है, यही वजह है कि लोगों के मन में  टाटा नाम सबसे पहले ही आ जाता है , इसी बीच हम Top-Model TATA Punch CNG 2024 मार्केट में आते ही धमाल मचा के रख दिया है ,टाटा भी मार्केट में  अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए समय-समय पर अपनी वाहनों में नया-नया मॉडिफिकेशन  करती रहती है।

ऐसे में बड़ा Punch लवर के लिए बड़ा ही सुनहरा मौका है, क्या आप Top-Model TATA Punch CNG 2024 Launch Date & On Road Price जानना चाहेंगे , ऐसे में हम अगर Punch CNG की बात करें यह बड़ी ही शानदार  Engine Displacement 1199cc , और 72.41bhp@6000rpm मैक्सिमम  पावर के साथ उपलब्ध मार्केट  में उपलब्ध है, जिसकी  प्राइस जानकर आप सभी हैरान रह जाने वाले है।

Top-Model TATA Punch  CNG  2024

TATA Punch CNG  2024 Top-Model , SIX सीटर होने वाली है, इंटीरियर डिज़ाइन की बात करें तो यहाँ आप को ब्लैक के आलावा अलग-अलग कलर  मिलने वाला है , इसकी इंटीरियर डिज़ाइन इतनी बेहतरीन की गयी है इसमें बहुत कम बटन दिए गए है और अगर  स्टेरिंग की बात करें तो स्टेरिंग व्हील में ही , बायीं  तरफ म्यूजिक ऑडियो कॉलिंग आदि का कंट्रोल दिया गया है जिसका आप पूरा एन्जॉय  उठा सकते है,

अगर हम इंस्टूमेंट क्लस्टर की बात करें तो यह फुल्ली डिजिटल होने  वाला है , अगर हम इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करें तो यह 7 इंच का होने वाला है यह फुल्ली डिजिटली है लेकिन फिर भी इसमें इनक्रीसमेंट की आवश्कता है , और अगर हम के Top-Model Punch  CNG  2024 बैक कमरा की बात करे बेटर ही कह सकते है , क्यू की ये बेस्ट के लायक नहीं कहा जा सकता है , और अगर हम क्लाइमेट की बात करें तो फुल AC  होने वाल है जिसका आप पूरा इंजॉय उठा सकते है।  सेफ्टी के तौर पर देखा जाये तो  अभी  इसमें दो ही एयरबैग  दिया गया है लेकिन आने वाले समय में इसकी संख्या बढ़ा कर दी जाएगी  

अगर  हम Top-Model Punch  CNG  के म्यूजिक की  बात करें  तो , ऑफ़ ऑफ़ बेस्ट होने वाला है , और कार के मुकाबले पंच CNG Top-Model का म्यूजिक सिस्टम बहुत ही अलग  है, यह गाड़ी फुल्ली पिकप है आप बहुत काम समय में स्पीड कवर कर सकते हो , इसमें इसके पिछले हिस्से में Twin पतले CNG सिलेंडर होने वाले है जिसमे फ्यूल के तौर पर CNG गैस भरी होंगी , Punch CNG  में सेट को काफी ऊपर रखा गया है जिससे आप को रोड काफी दूर तक दिखने का चांस बन जाता है ,  अगर हम पहिये की बात करें तो  फुल्ली डायमंड कलर एलै व्हील यूज़ किया गया है, इनके साइड मिरर भी  काफी अट्रैक्टिव है , और काफी जगह पर सेट किये गए है , जिससे आप बैठे-बैठे बैक के ऑब्जेक्ट को  देख सकेंगे  

Top-model TATA punch CNG Detail Specification

दोस्तों अगर अगर आप अधिक जानकारी के लिए डिटेल जानना चाह रहे तो हम आप के लिए Table के Format  प्रस्तुत किया है आप उसे देख सकते है

Engine and Transmission

Specification Details
Engine Type 1.2 l Revotron
Displacement (cc) 1199
Max Power 72.41 bhp @ 6000 rpm
Max Torque 103 Nm @ 3250 rpm
No. of Cylinders 3
Valves Per Cylinder 4
Transmission Type Manual
Gear Box 5-Speed
Drive Type 2WD

Fuel

Specification Details
Fuel Type CNG
CNG Mileage (ARAI) 26.99 km/kg
CNG Fuel Tank Capacity 60 Litres
Secondary Fuel Type Petrol
Emission Norm Compliance BS VI 2.0
Top Speed (Kmph) 150

Suspension, Steering & Brakes

Specification Details
Front Suspension Independent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring
Rear Suspension Semi-independent Twist Beam With Coil Spring And Shock Absorber
Steering Type Electric
Steering Column Tilt
Front Brake Type Disc
Rear Brake Type Drum

Dimensions & Capacity

Specification Details
Length (mm) 3827
Width (mm) 1742
Height (mm) 1615
Boot Space (Litres) 210
Seating Capacity 5
Ground Clearance Unladen 187 mm
Wheel Base (mm) 2445
No. of Doors 5

Comfort & Convenience

Specification Details
Power Steering Yes
Power Windows-Front Yes
Power Windows-Rear Yes
Air Conditioner Yes
Heater Yes
Adjustable Steering Yes
Height Adjustable Driver Seat Yes
Automatic Climate Control Yes
Low Fuel Warning Light Yes
Accessory Power Outlet Yes
Rear Seat Headrest Yes
Rear Seat Centre Arm Rest Yes
Cup Holders-Front Yes
Cruise Control Yes
Parking Sensors Rear Yes
Smart Access Card Entry Yes
Key Less Entry Yes
Engine Start/Stop Button Yes
Glove Box Cooling Yes
USB Charger Yes
Drive Modes 2
Automatic Headlamps Yes
Follow Me Home Headlamps Yes
Additional Features 90-Degree Door Opening

Interior

Specification Details
Electronic Multi-Tripmeter Yes
Leather Seats No
Fabric Upholstery Yes
Leather Steering Wheel No
Leather wrap gear-shift selector No
Glove Compartment Yes
Digital Clock Yes
Outside Temperature Display Yes
Digital Odometer Yes
Driving Experience Control Eco Yes
Dual Tone Dashboard Yes
Additional Features Rear Flat Floor
Upholstery Fabric

Exterior

Specification Details
Adjustable Headlights Yes
Fog Lights – Front Yes
Power Adjustable Exterior Rear View Mirror Yes
Manually Adjustable Ext. Rear View Mirror Yes
Electric Folding Rear View Mirror Yes
Rain Sensing Wiper Yes
Rear Window Wiper Yes
Rear Window Washer Yes
Rear Window Defogger Yes
Wheel Covers Yes
Alloy Wheels Yes
Outside Rear View Mirror Turn Indicators Yes
Projector Headlamps Yes
Halogen Headlamps Yes
Roof Rail Yes
Tyre Size 185/70 R15
Tyre Type Tubeless, Radial
Wheel Size 15
LED DRLs Yes
LED Taillights Yes
Additional Features Door, Wheel Arch And Sill Cladding, LED Indicators, Black ODH

Safety

Specification Details
Anti-Lock Braking System Yes
Central Locking Yes
Child Safety Locks Yes
No. of Airbags 2
Driver Airbag Yes
Passenger Airbag Yes
Day & Night Rear View Mirror Yes
Electronic Brakeforce Distribution Yes
Traction Control Yes
Advance Safety Features Brake Sway Control, Rear Camera, ISOFIX Child Seat Mounts

Entertainment & Communication

Specification Details
Radio Yes
Speakers Front Yes
Speakers Rear Yes
Integrated 2DIN Audio Yes
Bluetooth Connectivity Yes
Touch Screen Yes
Android Auto Yes
Apple CarPlay Yes
No. of Speakers 0
Subwoofer 0

Top-model TATA punch CNG Launch Date  

दोस्तों अगर हम Top-model TATA punch CNG Launch Date की बात लांच होने के बाद भी लोगो  के मन लांच डेट की जाने की लालसा है क्यों की TATA punch CNG एक एवर ग्रीन फ्यूल वाली कार है ; ऐसे में हम अगर बात करें तो यह 25 Octuber 2023 को लांच हुयी 

Top-model TATA punch CNG On Road Price In India 

दोस्तों अगर हम मोटा मोटी प्राइस की बात करें तो TATA punch CNG On Road Price की यह आप को लगभग 8 Lakh  में  पड़ने वाली है जिसमे प्राइस , RTO फीस तथा Insurance इंक्लूड  है हमने टेबल के रूप में दिया है , Ex-Showroom Price की बात करें तो 7,09,900  रुपए , RTO फीस 49,693 रुपए तथा Insurance  की बात करें तो रुपए 38,881 Total  हम बात करें तो  On-Road Price (New Delhi) , 7,98,474 रुपए में पड रही ,kuchh अन्य सहरो में इसकी प्राइस अलग-अलग भी है  जो टेबल में दर्शाया गया है

Component Price (INR)
Ex-Showroom Price 7,09,900
RTO 49,693
Insurance 38,881
On-Road Price (New Delhi) 7,98,474

Other City On Road Prices TATA punch CNG

City On-Road Price (INR)
Mumbai 7.98 Lakh
Bangalore 8.67 Lakh
Chennai 8.48 Lakh
Hyderabad 8.55 Lakh
Pune 8.09 Lakh
Kolkata 7.88 Lakh

TATA Punch CNG Color

दोस्तों हम सभी को अगर  कार  खरीदनी होती है तो हम सभी उसके कलर को लेकर बहुत कफ्यूज  हो जाते है , और ऐसे में हमको कलर चुनने में बड़ी परेशानिया आती है , ऐसे टाटा ने भी   TATA Punch CNG में कुल सात  कलर में उपलब्ध कराया है, इसके अलग- अलग वेरिएंट में अलग अलग कलर मिल रहे  है, जो बहुत ही अट्रैक्टिव है , जिसमे हम कुछ कलर और वेरिएंट की बात करें तो Pure Variant First Variant है, इसमें 2 कलर आते है पहला कलर जिसका नाम है जसका नाम ही काफी अट्रैक्टिव  है जो इस प्रकार है

Variant Colors
Pure Orcus White, Daytona Gray
Adventure Tropical Mist, Atomic Orange, Orcus White
Accomplished Meteor Bronze, Orcus White, Atomic Orange, Daytona Gray, Tropical Mist
Creative Orcus White, Daytona Gray, Meteor Bronze, Orcus White, Atomic Orange, Tropical Mist , Blue & Red

Orcus White

TATA Punch CNG में आप को अगर कोई  कलर पसंद नहीं आ रहा तो Orcus White आप के लिए बहुत बेस्ट होने वाला है , क्यू की ये कलर काफी अट्रैक्टिव भी दिखता है , अगर आप धुलने और साफ सफाई में अलसी है थोड़ा तो थोड़ी सी दिक्कत होने वाली क्यू की इस कलर में आप को काफी मेहनत करनी पड सकती है।

TATA Punch CNG Orcus White
TATA Punch CNG Orcus White

Daytona Gray

अगर हम Daytona Gray की बात करें तो यहाँ आप को कुछ  Silver Gray color जैसे कुछ मिलने वाला है , जो बहुत ही  अट्रैक्टिव लुक में होने वाला है , इस कलर में गन्दा होने का चांस बहुत ही कम हो जाता है , जो  आप के लिए काफी  अच्छा होने वाला है , इसकी Resell वैल्यू काफी अच्छी रहती है ; इसकी ऐलाई व्हील ब्लैक कलर में मिलते है जो की उसकी बॉडी के कलर से  मिलते  होते हुए प्रतीत होते  है  

TATA Punch CNG Daytona Gray 2024 top model
TATA Punch CNG Daytona Gray 2024 top model

Tropical Mist

 TATA Punch CNG Tropical Mist 2024 top model
TATA Punch CNG Tropical Mist 2024 top model

दोस्तों कई सारे Initiator Bayer होते है जिनको अलग ही कलर पसंद होता है , उनके लिए लिए काफी खास होने वाला है ,  ये कलर काफी काफी अट्रैक्टिव है , यह कलर ब्लू सिल्वर भी कहा जा सकता है , बट हमको भी ये कलर काफी पसंद आता है , यह कलर काफी काम गन्दा भी होता है।

 

Atomic Orange

यह कलर ओरिजिनल ऑरेंज कलर नहीं है , यह थोड़ा डार्क ऑरेंज कलर में है , लेकिन दोस्तों यहाँ काफी अट्रैक्टिव कलर है लोगो को देखते ही ये कलर  पसंद आ रहा है , और गन्दा होने क बात करें तो इसमें काफी साफ सफाई का दन्यां रखना होगा क्यू की ये कलर काफी जल्दी गन्दा हो जाता है , लेकन खस बात यहाँ है जी लोगो को Red और Orange दोनों ही नहीं पसंद है ओ इसकी तरफ जा सकता है , उसके लिए काफी बेटर होने वाला है ज्यादातर ये अट्रैक्शन  बढाने के लिए  ट्रायल के रूप में रखा जाता है ।

Atomic Orange TATA Punch CNG top model
Atomic Orange TATA Punch CNG top model

 

 Meteor Bronze

दोस्तों Meteor Bronze एक ब्रोंज कलर जो बहुत ही अट्रैक्टिव और शानदार भी है , ये कलर फिछले कुछ साल से बहुत  ही डिमांडिंग चल रहा , लोग इस कलर को काफी पसंद कर रहे है , इस कलर में धूल मिटटी आ पता नहीं चलता है सफाई के Purpose  काफी अच्छा है

Meteor Bronze TATA Punch CNG top model
Meteor Bronze TATA Punch CNG top model

Red Color TATA Punch CNG

साथियो अगर हम Red Color  की बार करें तो यह कलर  काफी अट्रैक्टिव और प्यारा होता है , अगर सही बात करें यह कलर बच्चो का काफी  प्रिय होता है, बच्चे  इस कलर की कार काफी पसंद करते हैं अगर आप  TATA Punch CNG top model  घर में लेने को  सोच रहे हैं तो  अपने घर के बच्चो से एक बार जरूर पूछ  ले  ताकि आप के साथ – साथ आपके बच्चे भी खुस रहे।

Red Color TATA Punch CNG top model  2024
Red Color TATA Punch CNG top model  2024

Blue color TATA Punch CNG

Blue color TATA Punch CNG top model  2024
Blue color TATA Punch CNG top model  2024

TATA Punch CNG top model  2024 की बात करें तो यह ब्लू  सिल्वर मिक्स कलर  में होने वाली है , अगर हम बात करें ब्लू लवर के लिए बहुत ही प्यारी होने वाली है , इस कलर की कार को लेके लोगो में बहुत ही उत्साह है, खास  क़र के जब से TATA Punch CNG top model  2024 लांच हुयी है , तब से लोगो में ज्यादा ही उत्साह देखने को मिल रहा है ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *