Dkd Times

प्रभास का लाइफस्टाइल: एक सुपरस्टार का सफर

प्रभास का लाइफस्टाइल एक सुपरस्टार का सफर

प्रभास का लाइफस्टाइल एक सुपरस्टार का सफर

1. परिचय

South Superstar Prabhash Lifestyle – प्रभास, दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख अभिनेता हैं। उनका लाइफस्टाइल उनके योग्यता, व्यायाम रूटीन, और सक्रियता के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। तेलुगू सिनेमा को आज के समय में अगर किसी ने दुनिया में पहचान दिलाई है तो वह है Baahubali के एक्टर प्रभास और Baahubali के डायरेक्टर एसएस राजामौली क्योंकि इन्हीं दोनों की मेहनत की वजह से ही बाहुबली जैसे फिल्म बन सकती थी जिसने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड बनाएं दोस्तों इस वीडियो में बात करने वाले हैं टैलेंटेड एक्टर प्रभास के बारे में जो तेलगु फिल्म की वजह से साउथ इंडिया में पहले से फेमस थे| बाहुबली रिलीज होने के बाद उनकी पॉपुलरिटी ना कि केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हो चुकी है हालांकि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और शुरुआती समय में बहुत सारी नाकामयाबी का सामना भी करना पड़ा लेकिन हार नहीं माने और अपने मेहनत के दम पर करोड़ों लोगों में अपनी पहचान बनाई तो चलिए दोस्तों प्रभास की लव स्टोरी और Lifestyle जानने के लिए ब्लॉग जरूर पढियेगा|

2. बचपन से करियर तक

प्रभास का पूरा नाम का पहला पति वेंकटा सूर्यनारायण प्रभास राजू है और प्यार से लोग इन्हें डा कि और यंग रेबल स्टार बुलाते हैं प्रभास का जन्म 223 अक्टूबर 1979 को चेन्नई तमिलनाडु में हुआ और 2001 इसके हिसाब से 42 साल के हैं प्रभास ने स्कूल की पढ़ाई डीएनआर स्कूल से की जिसके बाद इन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल करी नालंदा कॉलेज हैदराबाद से जिसके बाद प्रभाष ने एक्टिंग कोर्स किया सत्यानंद फिल्म इंस्टीट्यूट विशाखापट्टनम से | प्रभाष अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2002 में तेलुगू फिल्म ईश्वर से की लेकिन इनकी पहली फिल्म इतनी खास नहीं चली इसके बाद 2003 में प्रभाष ने फिल्म राज एवं धर्म में काम किया और 2004 में सिर्फ वर्षम आई जो बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई|

2004 में इनकी एक और फिल्म मडावी रामूडू आई थी लेकिन यह फ्लॉप रही सिल्वर छम इनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई जिसके बाद प्रभाष ने 2005 में फिल्म चक्रम और छत्रपति में काम किया और 2006 में फील पौर्णमि और 2007 में फ्री में योगी और मुन्ना में काम किया जिसके बाद प्रभास फिल्म पर फिल्म कर ले गए| फिल्म बिल्ला एक निरंजन, डार्लिंग ,मिस्टर पर्फेक्ट, सिब्बल और मिर्ची जैसे फिल्म करी और अपनी एक अलग पहचान बनाई|

लेकिन 2015 में इनकी फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग आई जिसे राजामौली ने बनाई  ओर 180 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने लगभग 650 करोड़ रुपए कमाए और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई| इस फिल्म ने इतना सस्पेंस बनाये रखा  कि ऑडियंस इसका दूसरा पार्ट का इंतजार करने लगी और फिर 2017 में बाहुबली टू द कन्फ्यूजन आई जिसने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और पहली ऐसी इंडियन फिल्म बनी जिसने 1000 करोड़ की कमाई की|

3. लाइफस्टाइल और लव स्टोरी

प्रभाष ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बाहुबली फिल्म रिलीज होने के बाद उनके पास 5,000 मैरिज प्रपोजल आए थे और परिवार साउथ इंडियन सिनेमा के पहले ऐसे एक्टर हैं| जिनका स्टेट बैंक ने बनाया गया है 2019 में प्रवाह में बॉलिवुड डेब्यू किया फिल्म शुरू से इसमें उनके अपोजिट बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी और सुपरहिट साबित हुई और आप 2022 में  प्रभास का शारीरिक स्वास्थ्य उनकी उच्च शुरुआती उम्र के बावजूद दृढ़ है। उनकी फिटनेस रणनीति और उनके रूटीन में योग और व्यायाम की महत्वपूर्ण भूमिका है। South Superstar Prabhash Lifestyle.

4. घर –  रूटीन दिनचर्या

प्रभाष अपनी पूरी फैमिली के साथ इस घर में रहते हैं और इनके इस घर की कीमत 60 करोड़ पर बताई जाती है|  इनके पिता का नाम है वह पहला पति सूर्यनारायण राजू जो कि प्रोड्यूसर थे| और उनकी मां का नाम है सीमा कुमारी और प्रभास का एक बड़ा भाई भी हैं जिनका नाम प्रमोद मुठालिक पति है और प्रभास के एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम प्रगति है| प्रभास की गर्लफ्रेंड के बारे में तो – इंटरनेट पर ऐसे कुछ रूमर है कि प्रभाष और साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी रिलेशनशिप में है| लेकिन इस चीज को लेकर दोनों में से किसी ने ऑफिशियल नोट नहीं दिया है| प्रभास साउथ के हाई- स्पीड इंडियन एक्टर है और यह एक फिल्म में काम करने के लिए लगभग 45 से 50 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं| प्रभास महिंद्रा एंड महिंद्रा के ब्रैंड ऐंबैसडर हैं और इन्होंने एडवर्टिजमेंट सही अपने करियर की शुरूआत की थी| लेकिन आज प्रभाव बहुत कम ब्रैंड को इंडॉर्स करते हैं और एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभाष ने साल 2019 में डेढ़ सौ करोड़ पर की ब्रांड को रिजेक्ट कर दिया था |

5. साकारात्मक अभिवृद्धि

भारतीय मीडिया के अनुसार प्रभाष ने  40 करोड़ के कुछ पर्सनल इनवेस्टमेंट भी की हुई है जिस वजह से इनकी अच्छी खासी कमाई  करते है है| एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास हर साल 70 से 80 करोड़ रुपए कमा लेते हैं|

प्रभाष की टोटल नेटवर्थ –

 

प्रभास की नेटवर्थ  – इनका टोटल नेटवर्क है 215 करोड़ रुपये वही बात करें कलेक्शन के बारे में तो इनके पास पहली कार्य इनोवा क्रिस्टा जिसकी कीमत है 25 लाख रुपए और दूसरी कार इनके पास से BMW 520 कि इसकी कीमत 65 लाख रुपए और तीसरी कार के पास जगुआर एक्सजे ऑयल जिसकी कीमत है एक करोड़ रुपए और चौथी का प्रभाव के पास रेंजर और वह है जिसकी कीमत 2 करोड़ 40 लाख रुपए और पांचवि कार इनके पास रोल्स रॉयस है जिसकी कीमत है 5 करोड़ 25 लाख है| प्रभाव के पास लास्ट कारण लेंबोर्गिनी अवेंटाडॉर एलपी रोड स्तर इसकी कीमत कुछ 6 करोड़ के पास है|

6. निष्कर्ष –

प्रभास, दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक प्रमुख अभिनेता हैं। उनका लाइफस्टाइल उनके योग्यता, व्यायाम रूटीन, और सक्रियता के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ है। तेलुगू सिनेमा को आज के समय में अगर किसी ने दुनिया में पहचान दिलाई है तो वह है Baahubali के एक्टर प्रभास और Baahubali के डायरेक्टर एसएस राजामौली क्योंकि इन्हीं दोनों की मेहनत की वजह से ही बाहुबली जैसे फिल्म बन सकती थी|

Exit mobile version