PM Modi से मालदीव को पंगा पड़ा भारी, 800 करोड़ का भारी नुकसान
PM Modi से मालदीव को पंगा पड़ा भारी, 800 करोड़ का भारी नुकसान
सोशल मीडिया पर मालदीव के राष्ट्रपति मोइज को लेकर यह मुहावरा ट्रेंड कर रहा है| भारत विवाद के बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहित जू चीन पहुंचे हुए हैं। वहीं मालदीव में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी हो रही है कुल मिलाकर भारत से विवाद के बाद अपने घर में घिर गए हैं, PM Modi से मालदीव को पंगा पड़ा भारी, 800 करोड़ का भारी नुकसान। मालदीव के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना मालदीव की सरकार को काफी भारी पड़ता नजर आ रहा है।
मालदीव सरकार टिप्पणी करने वाले अपने तीनों नेताओं को सस्पेंड कर चुकी किए मगर भारत के सख्त रुख से मालदीव की सरकार के सिर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं| वहां सरकार गिरने के आसार दिख रहे हैं क्योंकि मालदीव में विपक्ष राष्ट्रपति मोहम्मद मोजू को सत्ता से बेदखल करने की मांग कर रहा है मालदीव के सांसद अली अजीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सरेआम सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है|
उन्होंने लिखा कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोजू को उनके पद से हटाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए यानी भारत विरोधी कदम उठाकर मालदीव की सरकार ही खतरे में पड़ गई है। मालदीव के पूर्व खेल मंत्री अहमद मेहलू ने कहा है कि भारत के बॉयकॉट का मालदीव की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा मुझे चिंता है।
हमें दोनों देशों के बीच विवाद का खामियाजा भुगतना मुश्किल होगा इसकी वजह विवाद के बाद से दो दशक में ऐसा पहली बार हुआ है जब लक्षद्वीप को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप जाने के बाद पूरी दुनिया में लोग लक्षदीप को सर्च कर रहे हैं| PM Modi से मालदीव को पंगा पड़ा भारी, 800 करोड़ का भारी नुकसान।
इसे भी पढ़े – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और एक्टर अभिषेक कुमार की लाइफस्टाइल
Maldives News Updates In Hindi
भारत में चल रहे बॉयकॉट मालदीव का कैंपेन अभिनेता अमिताभ बच्चन से लेकर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तक मालदीव के खिलाफ पोस्ट कर चुके हैं भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों की मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिजम इंडस्ट्री ने निंदा की है एसोसिएशन का कहना है कि ऐसी टिप्पणियों की निंदा करते हैं। क्योंकि हमेशा मुसीबत के वक्त भारत मालदीव के बचाव में सबसे आगे रहता है। मालदीप की सरकार कट्टरपंथियों के दबाव में भारत विरोधी स्टैंड ले रही है| दरअसल मालदीप के कई ऐसे नेता हैं जो ड्रग डीलरों और कट्टरपंथी गुटों से फंडिंग ले रहे हैं|
Fantastic site A lot of helpful info here Im sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious And naturally thanks on your sweat
What a fantastic blog layout! For what duration have you been blogging? You make it look so easy. Both the general design and substance of your website are excellent.
I loved even more than you will get done right here. The picture is nice, and your writing is stylish, but you seem to be rushing through it, and I think you should give it again soon. I’ll probably do that again and again if you protect this hike.